बीकानेर: भाई ने किया चाकू से हमला, हालत गंभीर
बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके में सोमवार रात को दो सगे भाईयों में झगड़ा हो गया। तैश में आकर एक भाई ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। बाद में परिजनों ने बीच-बचाव कर उन्हें छुड़ाया और पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। घटना वैद्य मघाराम कॉलोनी की है, जहां सगे भाई कानाराम व सुनील में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। तैश में आकर कानाराम ने सुनील पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। सुनील के सीने व पसलियों के पास चाकू के घाव हैं। झगड़े की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।





