
बीकानेर में नाली में मिला 6 माह का मानव भ्रूण, सीसीटीवी फुटेज से जांच कर रही पुलिस
बीकानेर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। कुम्हारों के मोहल्ले में गंदे पानी की नाली से एक मानव भ्रूण बरामद हुआ। करीब पांच-छह महीने का यह अर्द्ध विकसित भ्रूण किसी ने नाली में बहा दिया था। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा ने पुलिस को सूचित किया। भ्रूण को नाली से निकालकर मॉर्च्युरी में रखवाया गया, जहां से बाद में शर्मा ने ही इसका अंतिम संस्कार करवाया। कोतवाली पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि भ्रूण किसने और कब फेंका। विशेष बात यह है कि जहां भ्रूण मिला, वहां कोई अस्पताल नहीं है। हालांकि पीबीएम अस्पताल परिसर में पहले भी कई बार भ्रूण मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पुलिस का मानना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर भ्रूण को यहां फेंका है।