
बीकानेर के नाल में रेड अलर्ट, पुलिस ने बाजार बंद करवाए
बीकानेर के नाल में शनिवार सुबह अचानक से सतर्कता देखी गई। नाल पुलिस ने बाजार में दुकानें बंद करवा दी है। पुलिस के साथ आम जनता भी दुकानें बंद करवाने में जुटी है। नाल में नेशनल हाईवे पर ही ज्यादा दुकानें है, इसके अलावा गांव के मुख्य बाजार में दुकानें है। सभी को तुरंत बंद कर दिया है।
सुबह करीब नौ बजे नाल पुलिस एक्टिव हुई और बाजार में पहुंच गई। कुछ ही देर में दुकानों को व्यक्तिगत आग्रह करके दुकानें बंद करवाई। देखते ही देखते कुछ मिनटों में ही सभी दुकानों को बंद कर दिया गया। यहां ज्यादातर दुकानें परचून और सब्जी की हैं। स्कूल यूनीफार्म, टेलर, जनरल स्टोर भी है। इन सभी को एक बार बंद करवा दिया है। वापस कब खोल सकते हैं, इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। वापस खुलवाने के लिए भी पुलिस ही सूचना देगी।