पीबीएम अस्पताल में हंगामा, इस वजह से किया हंगामा
बीकानेर। पीबीएम कैंसर अस्पताल में मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना का पोर्टल बंद होने के कारण मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। इस समस्या के चलते मरीजों और उनके परिजनों ने बुधवार को अस्पताल में हंगामा किया।जानकारी के अनुसार, दो दिनों से आयुष्मान योजना का पोर्टल बंद है, जिससे मरीजों को इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। परेशान परिजन अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय के बाहर इकठ्ठा हो गए और अपनी नाराजगी जताई।स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, पोर्टल की समस्या का समाधान न होने तक परिजनों में नाराजगी बनी हुई है। मरीजों का कहना है कि लंबे इंतजार के बावजूद उन्हें इलाज के लिए नंबर नहीं मिल रहा है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है।