बीकानेर: पैर फिसलने से नहर में गिरा युवक, मौत
बीकानेर. पूगल थाना इलाके में नहर में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई विजेन्द्र सिंह मीना की रिपोर्ट पर पूगल थाने में मर्ग दर्ज की गई है।
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि हादसा दंतौर वितरिका की 60 आरडी पर हुआ। 15 अगस्त को उसका चचेरा भाई मनोहरलाल मीना नहर में पानी पीने के लिए उतरा। इस दौरान पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया, जिससे डूब गया और उसकी मौत हो गई।





