
बीकानेर के युवक को पाकिस्तानी युवती ने फसाया हनीट्रैप के जाल में, सांझा की गोपनीय सुचनाए, इंटेलिजेंस ने दबोचा
बीकानेर। बीते दिनों बीकानेर से एजेंसियों ने दो युवकों को हिरासत में लिया था। जिन पर पाकिस्तान को गुप्त सूचनाएं देने का अंदेशा था। जिसके बाद आज एजेंसियों ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक रेलवे में कर्मचारी है। आरोपी युवक ने युवती के चक्कर में फंसकर हनीट्रैप का शिकार हुआ। पैसों के लालच में सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान की महिला एजेंट से संपर्क में रहा। सेना की गतिविधियों की संवेदनशील एवं गोपनीय सूचना निरंतर देता रहा। इन सभी जानकारी के बदले युवक को आईएसआई से पैसे मिल रहे थे।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा राज्य में की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर निगरानी के दौरान इस कॉल को ट्रेस किया था। इसके बाद कॉल पर काम करने के दौरान इंटेलिजेंस की टीम आरोपी तक पहुंच सकी। जो रेलवे में पॉइंटमैन के पद पर काम कर रहा था। रेलवे कर्मचारी कई महीनों से निमी नाम की महिला के सम्पर्क में था। कई जानकारी साझा कर चुका था। एजेंसियों ने संदिग्ध गतिविधियां होने पर युवक भवानी पर निगरानी शुरू की और पुष्टि होने पर डिटेन किया गया। इसके बाद आज उसे गिरफ्तार किया गया।


