
बीकानेर: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बीकानेर। कार द्वारा बाइक को टक्कर मारने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 62 पर रोही रासीसर में 26 अप्रैल की है। इस सम्बंध में हुणतराम ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई बाइक से जा रहा था। इसी दौरान का कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई की मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


