बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मुकदमा दर्ज
बीकानेर। मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की कालू रोड पर हुए सड़क हादसे में बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। यह मामला बिग्गाबास रामसरा निवासी सतवीर पुत्र रामकरण जाट ने दर्ज करवाया है। सतवीर ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि बोलेरो नंबर आरजे 20 यूए 3783 के चालक ने अपनी गाड़ी को तेजगति, गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ आया व गलत साईड में आकर उसके ताऊ के लड़के राजेन्द्र सिंह की मोटरसाईकिल के टक्कर मारी। जिससे राजेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई तथा साथ वाला व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सतवीर की रिपोर्ट पर पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जिसकी जांच हैड कांस्टेबल देवाराम कर रहे हैं।