बीकानेर के यहा भाजपा विधायक बने पिता, बधाईयों का दौर शुरू
बीकानेर। बीकानेर के भाजपा विधायक के घर खुशियों की किलकारी गूंजी है। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी पुत्र के पिता बने हैं। यह शुभ समाचार मिलते ही परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास का माहौल है।
परिवार के सदस्यों ने इसे ईश्वर का आशीर्वाद बताया, वहीं शुभकामनाओं और बधाइयों का तांता लग गया है। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे परिवार के लिए गर्व का पल बताया और विधायक भाटी के स्वस्थ्य बच्चे की लंबी उम्र की कामना की।
यह पल न केवल विधायक परिवार के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए खुशी का अवसर बन गया है।