रोहित गोदारा गैंग के 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले मे दो कांस्टेबलों की भूमिक संदिग्ध, दोनों को किया निलंबित
बीकानेर। गत मई माह में श्रीडूंगरगढ़ के व्यापारी को रोहित गोदारा गैंग ने 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में मेरठ पुलिस के दो कांस्टेबल की भूमिका संदिग्ध निकली। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गैंग के दो लोगों के फर्जी पासपोर्ट यूपी के राजू ने बनवाए थे। बीकानेर पुलिस द्वारा दो कांस्टेबल की भूमिका का इनपुट सही दिया। मेरठ पुलिस ने एक्शन लेते हुए दोनों कांस्टेबल को निलंबित किया है। बीकानेर पुलिस की साइबर सेल ने ये इनपुट दिया था। विदित रहें व्यापारी जुगलकिशोर तावणियां से रोहित गोदारा गैंग ने रंगदारी वसूलने के लिए जान से मारने की धमकियां दी थी वहीं इस मामले की जांच एसएचओ इंद्रकुमार कर रहें है। मामले में इंद्रकुमार ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था व जांच अभी जारी है
Recent Posts
- मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलटी 20 लोग घायल, ट्रॉमा में इलाज जारी
- एटीएम में तोडफ़ोड़ सुन पहुंचे लोग और दी पुलिस को सूचना,निकला ये मामला