
कार, टैंपो और बाइक की टक्कर,महिला की मौत:5 घायल, तीन गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर
राजस्थानी चिराग । अनूपगढ़ में कार, टैंपो और बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से तीन घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसा अनूपगढ़-घड़साना रोड पर नेशनल हाईवे 911 पर गांव 5 के के पास मंगलवार को हुआ।
सड़क हादसे के दौरान मौके पर जुटी भीड़ में सभी घायलों को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद तीन व्यक्तियों को गंभीर हालत होने के कारण हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर अनूपगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार रावला निवासी नानक चंद अपनी पत्नी पुष्पा अरोड़ा और बेटे के साथ कार में सवार होकर अनूपगढ़ से घडसाना की ओर जा रहे थे। गांव 5 के के पास पहुंची कार अनियंत्रित होकर घड़साना से अनूपगढ़ की ओर आ रहे टाटा ACR से टकरा गई। दोनों वाहनों की टक्कर होते ही उसी समय एक बाइक घड़साना से अनूपगढ़ की ओर आ रही थी। वो भी दोनों वाहनों में टकरा गई।
तीनों वाहनों की टक्कर में कार सवार पुष्पा (45), नानक चंद (48), बाइक सवार पवन (18) और अमित (20) और टाटा ACR सवार दीपक (25) और सुनील कुमार (35) घायल हो गए। मौके पर जुटी भीड़ ने सभी घायलों को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर से कार सवार महिला पुष्पा को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने अनूपगढ़ थाने को दी। सूचना मिलते ही एएसआई लाल चंद, हैड कॉन्स्टेबल विनोद और दिनेश मीणा घटनास्थल और सरकारी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


