
सरकारी खजाने को पहुँचाया लाखो का नुकसान, 207 क्विंटल गेंहू का किया गबन
बीकानेर। लाखों रूपए के गेेंहू क गबन करने का मामला सामने आया है। मामला बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ा है। इस सम्बंध में प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार ने गोडूृ निवासी पानमल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया। रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने 207 क्विंटल पीडीएस गेंहू का गबन कर लिया। जो कि लाखों रूपए का था। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई प्रेमङ्क्षसह को दी है।


