
शहर में इस जगह स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधि की शिकायत, 3 महिलाओं सहित सात लोग गिरफ्तार
हनुमानगढ़। अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पर जंक्शन पुलिस ने गुरुवार को एक स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई की। इसमें तीन महिलाओं सहित 7 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। सीआई लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि शिकायत मिली कि शंकर कॉलोनी के पास कुछ लोग स्पा सेंटर के नाम पर अनैतिक गतिविधियां चला रहे हैं। सूचना पर एसआई चुकां के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर भेजा तो वहां मौजूद लोग पुलिस कर्मियों से बदतमीजी करने लगे। इस पर शांतिभंग के आरोप में स्पा सेंटर संचालक, अन्य युवक के अलावा तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


