
दिल और किडनी में घोंपा चाकू, पुरानी रंजिश के चलते 2 दोस्तों ने किया ताबड़तोड़ हमला
देर रात चाकूबाजी की घटना सामने आई। घायल 19 वर्षीय युवक राहुल बैरवा की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार घटना रात करीब 12 बजे की है, जब कोटा के कालपुरिया क्षेत्र में रहने वाले राहुल बैरवा पर दो बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर घायल राहुल को तत्काल एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसकी हालत बिगड़ती देख उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। हालांकि रास्ते में ही राहुल ने दम तोड़ दिया।