सीआईडी क्वार्टर के पास पानी की टंकी में मिला शव, पुलिस पहुंची मोके पर
बीकानेर। बीकानेर के बज्जू खालसा क्षेत्र में सीआईडी क्वार्टर के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक बलवंत दान चारण काम पर गए थे लेकिन घर नहीं लौटे। परिजनों ने तलाश शुरू की तो जल कुंड में उनका शव तैरता हुआ मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पुत्र प्रेमदान ने बज्जू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।