
बीकानेर में इस जगह रेलवे पटरियों पर मिला व्यक्ति का शव
बीकानेर। रेलवे पटरियों पर शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास 20 मार्च की है। इस सम्बंध में मो. नसीम ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि 20 मार्च को लालगढ़ रेलवे स्टेशन से जाने वाली पटरियों पर शव मिला। जिसे सामाजिक संस्थानों के सेवादारों की सहायता से पीबीएम की मोर्चरी में रखवाय गया है। मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर ली है।



