कनिष्ठ सहायक पर विकास अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा, धोखाधड़ी और छल से नियुक्ति हासिल करने का आरोप
बीकानेर। लूणकरणसर में विकास अधिकारी किशोर कुमार द्वारा कनिष्ठ सहायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का मामला सामने आया है। यह मुकदमा हनुमानगढ़ निवासी दलीप सिंह के खिलाफ दर्ज किया गया है।
प्रार्थी विकास अधिकारी ने आरोप लगाया है कि दलीप सिंह ने अपने आपराधिक तथ्यों को छिपाते हुए धोखाधड़ी और छल के माध्यम से ग्राम पंचायत में कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति हासिल की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।