फर्जी एसीबी अधिकारी बन लोगों को डराने वाले तीन लोग चढ़े पुलिस के हत्थे
बीकानेर। फर्जी एसीबी के अधिकारी बन लोगों को डराने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े है। जिनमें एक बीकानेर जिले का है। इस सम्बंध में चुरू के रतनगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने फर्जी एसीबी के अधिकारी बनकर लोगों को डराने वाले तीन फर्जी अधिकारियों को गिरफ्तार किया हे। इस दौरान तीनों फर्जी अधिकारी पुलिस से भी उलझ गए। पुलिस ने चुरू के रतनगढ़ के रहने वाले आशुतोष,नेछवा थाना के रहने वाला संजय और श्रीडूंगरगढ़ के रहने वाले सीताराम को शांति भग में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार तीनों एसीबी के फर्जी अधिकारी बने हुए थे और लोगों को फोन कर डराते थे। पुलिस इन तीनों से पुछताछ में जुटी है।