
नहीं रहे मशहूर डायरेक्टर, हार्ट अटैक से गई जान, सदमे में सितारे
फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. हिंदी सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर पार्थो घोष का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. बंगाली एक्ट्रेस ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने डायरेक्टर के निधन की खबर की पुष्टि की है. पार्थो घोष के अचानक यूं दुनिया छोड़कर चले जाने से इंडस्ट्री के तमाम सितारों और फैंस को तगड़ा झटका लगा है.
पार्थो घोष के निधन से एक्ट्रेस का टूटा दिल
पार्थो घोष के निधन से बंगाली एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर ऋतुपर्णा सेनगुप्ता सदमे में हैं. पार्थो घोष के निधन की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा- दिल टूट गया है. हमने एक टैलेंटेड, एक दूरदर्शी निर्देशक और एक प्यारे इंसान को खो दिया है. पार्थो दा, आपने स्क्रीन पर जो मैजिक क्रिएट किया है आपको उसके लिए हमेशा याद किया जाएगा.