
पूर्व BJP सांसद के बेटे ने की आत्महत्या, लाइब्रेरी में लगाई फांसी; सामने आई ये वजह
शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पूर्व सांसद महावीर भगोरा के बेटे आशीष भगोरा ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना एकलव्य कॉलोनी स्थित भगोरा परिवार के निजी आवास पर हुई। सूचना मिलते ही अंबामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक उदयपुर में प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि आशीष ने फांसी लगाकर जान दी। पुलिस के अनुसार, सुबह जब परिजनों ने आशीष को घर में नहीं देखा तो उनकी तलाश शुरू की गई। तलाश के दौरान उन्हें एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। पुलिस ने मौके पर पंचनामा कर शव को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा।
अंबामाता थाना अधिकारी ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन आशीष का मोबाइल और अन्य सामान जांच के लिए जब्त किया गया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं, स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों का कहना है कि आशीष पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के नतीजों का इंतजार कर रही है, जिससे आत्महत्या के कारण स्पष्ट हो सकें।