
पूर्व सीएम को कार सहित बम से उड़ानें की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
नई दिल्ली। पूर्व सीएम की कार को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। जिसके बाद पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। यह धमकी ईमेल के जरिये मिली है। इसमें शिंदे की कार को बम से उड़ाने की बात कही गई है। यह ई मेल गोरेगांव और जे जे मार्ग पुलिस थानों में मिले, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इस बारे में ईमेल भेजने वाले के ‘आईपी एड्रेस पर नजर रखी जा रही हैसाथ ही सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।


