
होली से पहले आसमान पर पहुंचा सोने का दाम, अब 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत
राजस्थानी चिराग। डॉलर की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ ही भारतीय बाजार में कीमती धातुओं में तेजी का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को होली के मौके पर भारतीय बाजार में स्टैंडर्ड सोने की कीमत 89 हजार 100 रुपए के ऑल टाइम हाई के शिखर पर पहुंच गई है। वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत एक लाख रुपए को पार कर गई है। सर्राफा व्यापारियों के मुताबिक कुछ दिनों में ही 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत 90 हजार रुपए को पार कर सकती है।
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 89 हजार 100 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 84 हजार रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 71 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 57 हजार 700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी रिफाइन की कीमत एक लाख 800 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।


