पूर्व CM गहलोत के करीबी के ठिकानों पर GST का छापा,देखे खबर
राजस्थानी चिराग। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी और कांग्रेस के कद्दावर नेता के खिलाफ जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. सेंट्रल जीएसटी की टीम ने एआईसीसी मेंबर दिनेश खोड़निया के ऑफिस में छापेमारी की. इस दौरान टीम कांग्रेस नेता के ऑफिस से कई दस्तावेज भी दिल्ली लेकर गई. जीएसटी टीम की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेता के ऑफिस से क्या मिला है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है.
सुरभि मॉल में स्थित ऑफिस पर छापेमारी
दरअसल, सेन्ट्रल जीएसटी के उदयपुर आयुक्त की गाड़ी में अधिकारियों की टीम कल मंगलवार शाम के समय सागवाड़ा पहुंची. एआईसीसी मेंबर दिनेश खोड़निया के सुरभि मॉल में स्थित उनके ऑफिस पर छापेमारी की. कार्रवाई के समय खोड़निया सागवाड़ा में नहीं थे, वे जयपुर में थे. वही जीएसटी के अधिकारियों ने परिवार के लोगों की मौजूदगी में जांच शुरू की. इस दौरान खोड़निया के कारोबार से जुड़ी फाइलें और उनमें जीएसटी को लेकर नियमों की जांच की गई.
रियल स्टेट कारोबार से जुड़े हैं खोड़निया
छापेमारी के बाद कई डॉक्यूमेंट की कॉपियां भी जीएसटी अधिकारी अपने साथ लेकर गए. फिलहाल अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि जीएसटी अधिकारियों की ओर से किस तरह की कार्रवाई की गई है और ऑफिस से किस तरह के डॉक्यूमेंट मिले हैं. जीएसटी की टीम ने भी बारे में कोई जानकारी नहीं दी.
दिनेश खोड़निया ने इस बारे में बताया कि जीएसटी की ओर से कार्रवाई की गई है. इसके बाद उन्होंने बैठक में होने से बाद में बात करने की बात कही. खोड़निया का ज्वेलरी और रियल स्टेट का कारोबार है और सागवाड़ा समेत कई जगह कर उनका फैला है.
बता दें कि इससे पहले 13 अक्तूबर 2023 को ईडी की टीम ने दिनेश खोड़निया के सागवाड़ा ऑफिस पर छापेमारी की गई थी. उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. पेपर लीक और बाबूलाल कटारा से नाम जुड़ने के बाद ईडी ने उनके ऑफिस पर तलाशी ली थी. दिनेश खोड़निया की सिफारिश पर ही आरपीएससी में नियुक्ति मिली थी. ऐसे में उनकी नियुक्ति को लेकर लेनदेन के भी आरोप लगे थे.