मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका, बीसीसीआई ने इस वजह से हार्दिक पंड्या पर लगाया बैन
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 14 मार्च से शुरू होने की संभावना है। उससे पहले मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लगा है। हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के लिए पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले 16.35 करोड़ में उन्हें रिटेन किया था और उसी समय अगले सीजन के लिए कप्तान भी बनाया था। हालांकि अब वह पहले मैच से बाहर हो गए हैं। पंड्या पर BCCI ने एक मैच का बैन लगाया है।
इस वजह से लगा बैन
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में खराब प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस इस सीजन बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। उससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है और कप्तान हार्दिक पंड्या पहले मैच से ही बाहर हो गए हैं। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में मुंबई के कप्तान पर यह बैन 3 मैचों में स्लो ओवर रेट की वजह से लगा था। पिछले सीजन ऐसा 3 बार हुआ, जब हार्दिक की कप्तानी में मुंबई तय समय के भीतर अपने ओवर्स पूरे नहीं कर पाई थी। सीजन 17 के आखिरी मुकाबले में मुंबई ने ऐसा किया था, इसलिए बैन अगले सीजन के पहले मैच के लिए लगा है।
इंडियन प्रीमियर लीग नियम के मुताबिक पहली बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने के बाद कप्तान पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाता है और बाकि के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20-25 फीसदी का जुर्माना लगाया जाता है। एक ही सीजन में तीसरी बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर कप्तान पर 30 लाख का जुर्माना और एक मैच का बैन लगता है। लखनऊ के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मैच में मुंबई तय समय में अपने ओवर पूरा नहीं कर सकी थी और इसी वजह से हार्दिक को एक मैच का बैन झेलना पड़ेगा। हार्दिक की कप्तानी में पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने आखिरी मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था। इस लीग मैच में टीम समय पर 20 ओवर पूरा करने में नाकाम रही थी। बीसीसीआई ने इसी मैच की वजह से हार्दिक पर आईपीएल 2025 में एक मैच का प्रतिबंध लगाया, दरअसल, हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान थे। टीम ने अपना आखिरी मैच LSG के खिलाफ अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नियम के अनुसार, हार्दिक पंड्या को एक मैच का बैन सहना होगा, चाहे भले ही वह किसी नई टीम से जुड़ जाते।