हेड कॉन्स्टेबल ने थाने में किया सुसाइड:पुलिसकर्मियों को कमरे के बाथरूम में फंदे से लटके मिले
हेड कॉन्स्टेबल ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें फंदे पर लटके देखा तो सीनियर अफसरों को सूचना दी। मामला भरतपुर के रूपवास थाना इलाके का बुधवार शाम 5 बजे का है। बदन सिंह (45) रूपवास थाने में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। डेढ़ महीने पहले ही कॉन्स्टेबल से प्रमोट होकर हेड कॉन्स्टेबल बने थे। अभी तक पुलिसकर्मी के सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला है। एडिशनल एसपी (बयाना) हरि राम कुमावत ने बताया- रूपवास थाना परिसर में जो आवास बने हैं। उसमें अपने कमरे (क्वार्टर) के बाथरूम में बदन सिंह लटके हुए मिले। इसके बारे में परिजनों ने रिपोर्ट पेश की है। उनके शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। मौके पर FSL की टीम ने सबूत जुटाए हैं। बदन सिंह दौलतपुर थाना चिकसाना के रहने वाले थे। जिस कमरे में फंदा लगाया, उसे सील कर दिया गया है।





