
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत, 2 जिंदा जले
राजस्थान के हनुमानगढ़ में शनिवार को भीषण सड़क हादसे में दो जनों की जिंदा जलने से मौत हो गई। यह एक्सीडेंट रावतसर के मेगा हाईवे सरदारशहर रोड पर धन्नासर के पास हुआ। हादसा दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर से हुआ।
ट्रकों में लगी आग
पुलिस ने बताया कि शाम करीब पांच बजे धन्नासर के पास दो ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई, जिसमें 2 जनों की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं घटना के सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एंबुलेंस पहुंची।
यह वीडियो भी देखें
बस में लग चुकी है आग
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में जयपुर से संगरिया जा रही एक निजी स्लीपर कोच में आग लगने से पूरी बस जल गई थी। बस में सवार 30 यात्री बाल-बाल बच गए थे। मेगा हाईवे पर टोल नाका को पार करके जैसे ही बस निकली पिछले हिस्से में आग लग गई। एक यात्री ने खिड़की से आग लगी देखी तो शोर मचाया। चालक ने तुरंत ही बस को सड़क किनारे रोक दिया। बस में 30 से अधिक यात्री थे, जो गहरी नींद में थे। एकाएक बस में आग लगने का शोर मचा तो यात्री हड़बड़ाहट में उठे और तुरंत ही बाहर निकल गए।


