राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: ट्रक में घुसी कार, चार की मौत
दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार कार घुस गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। ट्रक में कार बुरी तरह फंस गई थी। इसकी वजह से कुछ दूर तक ट्रक के साथ कार घिसटती चली गई। कार में बुरी तरह से शव फंस गए थे। हादसा पापड़दा इलाके के दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर पिलर नंबर-193 के पास मंगलवार अल सुबह हुआ। कार के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए। पुलिस और एक्सप्रेसवे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद कार को ट्रक से अलग किया गया और शवों को बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर को हादसे का तुरंत अंदाजा नहीं हुआ। इसकी वजह से ट्रक के साथ कार घिसटती चली गई। कार सवारों को बचने का भी कोई मौका नहीं मिला। पुलिस ने शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया है। शवों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के बाद यातायात को सुचारू किया गया।





