आईएमडी का नया अलर्ट, आज से फिर पलटेगा मौसम, राजस्थान में होगी बारिश, गिरेंगे ओले
बीकानेर। राजस्थान में शुक्रवार से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। अधिकतर जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से दिन और रात के तापमान में तीन से चार डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। वहीं, 10 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर और शेखावटी में बारिश की संभावना है। इसके अलावा 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। इसी के साथ घना कोहरा छाएगा। पिछले तीन-चार दिन से प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज धूप पड़ रही है जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी हो गई है। बीते 24 घंटे में अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 22 डिग्री से ऊपर रहा।