उपचुनाव में हार का असर: राजस्थान कांग्रेस में फेरबदल शुरू, डोटासरा ने लगाए 27 ब्लॉक अध्यक्ष; नए चेहरों को दी प्राथमिकता
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जुलाई 2024 में कई ब्लॉक और मंडल कमेटियों को भंग करने का आदेश दिया था। तत्काल प्रभाव से इन कमेटियों को भंग करने के बाद अब नई ब्लॉक कमेटियों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पीसीसी चीफ ने इस बार संगठन में नए चेहरों को प्राथमिकता दी है।
लूणकरणसर और नापासर ब्लॉक में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर अजय गोदारा और लूंबाराम मेघवाल को नियुक्त किया है । गोदारा और मेघवाल की नियुक्ति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी ज़ाहिर की। गोदारा , मेघवाल समेत क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं ने इस जि़म्मेवारी पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव डॉ राजेंद्र मूँड का आभार जताया है
20 ब्लॉक अध्यक्ष, 6 कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त
PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को 27 ब्लॉकों के लिए कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों की सूची जारी की। इसमें 20 ब्लॉक अध्यक्ष और 6 कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। हालांकि, मंडल अध्यक्ष और मंडल कार्यकारिणी की नियुक्ति प्रक्रिया अभी लंबित है, जिसके लिए जल्द ही नई सूची जारी होने की उम्मीद है।
संगठन में निष्क्रियता बना था मुद्दा
बताते चलें कि जुलाई में जब ब्लॉक और मंडल कमेटियां भंग की गई थीं, उस समय इसे संगठन को पुनर्गठित करने का अहम फैसला बताया गया था। पार्टी को जिलास्तरीय बैठकों और फीडबैक के जरिए जानकारी मिली थी कि कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता निष्क्रिय हो गए हैं। इसके बाद संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए यह कदम उठाया गया।