बीकानेर में कल सुबह 6 बजे से इन क्षेत्रों में घंटो गुल रहेगी बिजली
राजस्थानी चिराग। जीएसएस फीडर के रखरखाव पेड़ो की छंटाई आदि के लिए जो कि अति आवश्यक है के दौरान कल बिजली गुल रहेगी। विभाग के अनुसार कल 2 जनवरी को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक भगत सिंह कॉलोनी,विजय गेस्ट हाउस के पास,नेक्शा शोरूम के पास,उदासर फांटा,बलोस्म स्कूल आदि क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। वहीं सुबह 6 बजे से साढ़े नौ बजे तक सोनगिरी कुएं के पास,जगमल कुंआ,प्रतापमल कुआं,खटीकों को मोहल्ला,कसाई बारी,पाड़ा चौक,मीट मार्केट के क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।