खुशखबरी: बीकानेर से जाने वाली ये अब इस स्टेशन पर भी करेगी ठहराव, ये रहेगा रूट
बीकानेर। रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सीकर के रास्ते चलने वाली काचीगुडा-बीकानेर-काचीगुडा ट्रेन का ठहराव अब उज्जैन स्टेशन पर भी किया जाएगा। रेलवे ने इस संबंध में सूचना जारी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार गाड़ी संख्या 07053, काचीगुडा-बीकानेर स्पेशल ट्रेन जो दिनांक 11.01.25 से आगामी आदेशों तक काचीगुडा से प्रस्थान करेगी वह उज्जैन स्टेशन पर रात 11.40 बजे आगमन एवं 11.45 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07054,बीकानेर-काचीगुडा स्पेशल ट्रेन जो दिनांक 14.01.25 से आगामी आदेशों तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह उज्जैन स्टेशन पर सुबह 05.40 बजे आगमन एवं 05.45 बजे प्रस्थान करेगी।