राजस्थान में 2 पश्चिमी विक्षोभ होंगे एक्टिव, अब होगी बारिश, जानें 23-24-25-26 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम
जयपुर। मौसम विभाग का नया अपडेट है कि दिसम्बर माह के आने वाले सप्ताह में 2 पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाले हैं। जिनके प्रभाव से राजस्थान में बादल छाए रहने व बारिश की संभावना है। 23-24-25-26 दिसंबर को राजस्थान में कैसा मौसम रहेगा तो मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार इन चार दिन राजस्थान के पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस बारिश के बाद तो कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार 23 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में सिर्फ जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार 24 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। पर 24 दिसम्बर को पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के Prediction के अनुसार 25 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में 25 दिसंबर को सिर्फ जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार 26 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में 26 दिसंबर को जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।