लॉरेंस गैंग का कुख्यात बदमाश तीन दिन के रिमांड पर, पुलिस ने पंजाब से प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार
राजस्थानी चिराग। बहुचर्चित सिद्धू मूसेवाला मर्डर से जुड़े और लॉरेंस गैंग के कुख्यात अपराधी अरशद खान को दूधवाखारा पुलिस ने पंजाब की तरणतारण जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया। हथियार तस्करी से जुड़े एक मामले में दूधवाखारा पुलिस ने सरदारशहर निवासी आरोपी अरशद को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि जिले के सरदारशहर के बुकलसर गांव निवासी अरशद को पंजाब की तरनतारण जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। अरशद, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मामले में पंजाब की जेल में बंद था। उन्होंने बताया कि अरशद को दूधवाखारा पुलिस थाने के 10 अक्टूबर 2024 के आर्म्स एक्ट के दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने एन 52 पर स्कॉर्पियो में सवार गांगियासर निवासी शाहरुख को गिरफ्तार किया था, जिसके कब्जे से पुलिस ने तीन जिंदा कारतूस बरामद किए थे।
शाहरुख से रिमांड अवधि में पूछताछ करने पर सामने आया कि आरोपी शाहरुख को मैसेंजर पर कुख्यात अपराधी अरशद हथियारों की तस्करी के लिए इंस्ट्रक्शन देता था। अरशद के इशारे पर ही शाहरुख ने हथियारों की तस्करी की थी। उन्होंने बताया कि पंजाब में सिद्धू मूसेवाला मर्डर के दौरान जिस कार का इस्तेमाल किया गया था। वह कार अरशद के नाम पर थी। उसी मामले में वह पंजाब की तरनतारण जेल में बंद है।
कुख्यात अपराधी अरशद के तार लॉरेंस गैंग से जुड़े होने और हथियार तस्करी में भूमिका को देखते हुए उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। अरशद को कोर्ट में हथियारबंद जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। मौके पर कई थानों की पुलिस और क्यूआरटी टीम भी मौजूद रही।
Recent Posts
- लॉरेंस गैंग का कुख्यात बदमाश तीन दिन के रिमांड पर, पुलिस ने पंजाब से प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार
- बीकानेर के पूर्व सांसद पर धोखाधड़ी के आरोप,ढाबे में इन्वेस्ट से जुड़ा है मामला
- राजस्थान में 52453 पदों पर निकली भर्ती, राज्य के युवाओं को CM भजन लाल का बड़ा तोहफा
- अवैध रिफिलिंग के अड्डों पर छापेमारी, 15 सिलेंडर जब्त