पुलिस की मौजूदगी में लॉरेंस ने दिया था इंटरव्यू,डीएसपी पर गिरी गाज
राजस्थानी चिराग। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के टीवी चैनल पर दिए गए इंटरव्यू को लेकर अब डीएसपी पर गाज गिरी है। पंजाब सरकार ने गैंगस्टर लॉरेंस के पुलिस हिरासत में हुए टीवी इंटरव्यू मामले में पंजाब पुलिस के DSP गुरशेर सिंह को बर्खास्त कर दिया है। इस संबंधी आदेश गृह विभाग की तरफ से जारी किए गए हैं।राज्य सरकार ने आदेश में साफ लिखा है DSP गुरशेर सिंह संधू ने गैंगस्टर लॉरेंस के इंटरव्यू के दौरान CIA खरड़ की हिरासत में रहते हुए अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही की है। इसके परिणामस्वरूप पंजाब पुलिस की छवि को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है।
SIT की रिपोर्ट में कहाँ गया है की जिस समय लॉरेंस ने इंटरव्यू दिया उस समय हो खरड़ के सीआईए के ऑफिस में था। जहाँ पर SHO के सरकारी डोंगल का उपयोग में लिया गया था। इंटरव्यू के लिए SHO के रूम में भी काफ़ी बदलाव किया गया था।