दोस्ती में घूमने के लिए गाड़ी देना पड़ा महंगा,अब थाने में लगाई गुहार
बीकानेर। दोस्ती में घूमने के लिए गाड़ी देने को लेकर अब विवाद हो गया है। मामला दो दोस्तों के बीच नयाशहर थाना क्षेत्र का है। इस सम्बंध में बंगलानगर में रहने वाले मनफूल खांन ने सियाराम जी गुफा के पास रहने वाले फुसाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना कोठारी हॉस्पीटल के पास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित फुसाराम उसका दोस्त है। जिसके चलते 22 नवम्बर को घूमने का बोलकर उसके पास से गाड़ी ले गया। प्रार्थी ने बताया कि फुसाराम से जब कुछ दिनों बाद गाड़ी वापस मांगी तो बहानेबाजी करने लगा। प्रार्थी ने बताया कि फुसाराम ने उसे सात दिनों में वापस आने का वचन दिया था लेकिन आज तक गाड़ी वापस नहीं दी। ऐसे में प्रार्थी ने थाने में गाड़ी वापस दिलवाने के लिए गुहार लगाई है।
Recent Posts
- राहुल-प्रियंका संभल नहीं जा सके, गाजीपुर बॉर्डर से लौटे,दो घंटे तक हुई गहमागहमी
- कल सुबह शहरी क्षेत्रो सहित इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल
- एलपीजी के दुरुपयोग और अवैध रिफिलिंग पर कार्रवाई, दो स्थानों से घरेलू गैस सिलेंडर जब्त
- जमीन और संपत्ति को आधार से लिंक करने की योजना, पता चलेगा किसके पास कितनी सम्पत्ति, तैयार होगा राष्ट्रीय डेटाबेस