लापता महिला का 29 घंटे बाद मिला शव, बिना बताए घर से निकली थी
लापता हुई महिला का शव क्षेत्र में ही भोपता नाले में रपट के पास 29 घंटे बाद मिल गया है। इसे SDRF की टीम ने ढूंढ निकाला है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। यह महिला पीपलू कस्बे से करीब दो दूर नाथड़ी गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में जाते हुए नजर आई है।
SDRF टीम प्रभारी राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि पीपलू निवासी मोबिना बानो (38) पत्नी एहसान नद्दाफी सोमवार सुबह करीब 8 बजे घर से बिना बताए निकली थी। कुछ देर बाद वह नहीं आई तो परिजनों ने आसपास तलाश किया। लेकिन, नहीं मिली। तलाश के समय ही सोमवार शाम को भोपता नाला में रपट के पास गुमशुदा महिला की चप्पलें मिली। फिर भोपता नाले में बहने की आशंका के चलते परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने SDRF को सूचना दी। उसके बाद मंगलवार सुबह करीब 9 बजे एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर भोपता नाला में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। एसडीआरएफ टीम ने आज दोपहर करीब डेढ़ भजे महिला का शव नाले से खोज निकाला। यह शव महिला की जिस जगह चप्पल मिली, उस जगह से करीब 2 किमी दूर डेड बॉडी मिली है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





