बीकानेर में लापता युवक का शव मिला, 13 दिन से घर से गायब था
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में युवक का शव कच्चे जोहड़ में तैरता हुआ मिला है। इसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। युवक की पहचान आर्यन के रूप में हुई है जो मूल रूप से झुंझुनूं का रहने वाला है। इन दिनों श्रीडूंगरगढ़ में अपने बुआ के घर रहता था और यहीं पर 11वीं क्लास में पढ़ाई करता था। आर्यन पिछले 13 दिन से लापता था और आज उसका शव जोहड़ में तैरता हुआ मिला है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि मोमासर कस्बे में अपने बुआ के घर रहने वाला आर्यन 22 जनवरी की रात को घर से निकल गया था।
23 जनवरी की सुबह बुआ के घर वालों को पता चला कि आर्यन अपने कमरे में नहीं है। इस पर उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई। कई जगह तलाश अभी चल रही थी। इस बीच बुधवार दोपहर बाद एक शव मोमासर के पास ही जोहड़ में तैरता हुआ मिला। पुलिस का आशंका थी कि ये आर्यन है। इस पर उसके परिजनों को बुलाया गया। पुलिस के अनुसार परिजनों ने उसकी शिनाख्त कर ली है। हालांकि अभी भी डीएनए जांच की जा रही है ताकि ये और स्पष्ट हाे जाए।





