केंद्रीय मंत्री मेघवाल और खाद्य मंत्री गोदारा ने किया मल्टी पर्पज इनडोर हॉल का उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री मेघवाल और खाद्य मंत्री गोदारा ने किया मल्टी पर्पज इनडोर हॉल का उद्घाटन

बीकानेर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करने में खेलों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है।
मेघवाल शुक्रवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में नवनिर्मित मल्टी पर्पज इनडोर हॉल के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ तथा ‘खेलो इंडिया’ का नारा दिया है। केंद्र सरकार द्वारा खेलों और खिलाड़ियों के लिए आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने में कोई कमी नहीं रखी जा रही है। सरकार की मंशा है कि शहरी क्षेत्र के साथ गांवों के प्रतिभावान खिलाड़ी भी आगे आएं तथा खेलों के मानचित्र पर भारत का नाम रोशन करें।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। प्रधानमंत्री की मंशा है कि हम भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनें, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें उद्यम, शिक्षा और चिकित्सा के साथ खेलों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में बने इस इनडोर हॉल का अधिकतम उपयोग खेलों के लिए किया जाए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि शहरी क्षेत्र के स्कूल और कॉलेज विद्यार्थियों को यह इनडोर स्टेडियम दिखाया जाए, जिससे उनमें खेलों के प्रति रुचि पैदा हो। उन्होंने शहर की कॉलोनियों के सार्वजनिक उद्यानों में खेलों की सुविधाएं विकसित करने की बात कही, जिससे खेलों का वातावरण बने और बीकानेर के बच्चे डॉ. करणी सिंह और कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की तरह बीकानेर का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि स्टेडियम का खेलों के लिए अधिक से अधिक उपयोग हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
बीकानेर (पूर्व) विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी ने युवाओं को खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जीवन में खेलों का महत्व अत्यंत महत्व है, खासकर युवा पीढ़ी को इसे समझना चाहिए।
बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र विधायक जेठानंद ने कहा कि खेल प्रशासक प्रतिभावान खिलाड़ियों का प्राथमिकता से चयन करें। खेल प्रतिभाओं के चयन में किसी प्रकार का दबाव नहीं हो, तो इसके बेहतर परिणाम सामने आते हैं
इससे पहले आरएसआडीसी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर शिल्पा कच्छावा ने बताया कि बजट घोषणा की अनोकलना में 822.40 लाख रुपए की लागत से यह इनडोर स्टेडियम बनाया गया है। इसमें तीरंदाजी, कबड्डी, खो-खो, योग, कुश्ती, टेनिस बैडमिंटन, बास्केटबॉल सहित दर्जनों इनडोर खेले जा सकेंगे।
इस दौरान जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, नगर निगम आयुक्त मनीष मयंक और सुमन छाजेड़ अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

  • Related Posts

    राजस्थान में अगले 7 दिन ‘मूसलाधार’ बारिश का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने से जमकर बरसेगा मानसून

    राजस्थान में अगले 7 दिन ‘मूसलाधार’ बारिश का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने से जमकर बरसेगा मानसून जयपुर। राजस्थान में मानसून इस बार ज्यादा मेहरबान है। इस…

    क्रिकेट खेलने गए दो किशोर डूबे, गड्ढे में भरे पानी से गेंद निकालने के दौरान संतुलन बिगड़ा

    क्रिकेट खेलने गए दो किशोर डूबे, गड्ढे में भरे पानी से गेंद निकालने के दौरान संतुलन बिगड़ा समीपवर्ती ग्राम दादिया में सोमवार को क्रिकेट खेलने गए 2 किशोर पानी में…

    You Missed

    राजस्थान में अगले 7 दिन ‘मूसलाधार’ बारिश का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने से जमकर बरसेगा मानसून

    राजस्थान में अगले 7 दिन ‘मूसलाधार’ बारिश का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने से जमकर बरसेगा मानसून

    क्रिकेट खेलने गए दो किशोर डूबे, गड्ढे में भरे पानी से गेंद निकालने के दौरान संतुलन बिगड़ा

    क्रिकेट खेलने गए दो किशोर डूबे, गड्ढे में भरे पानी से गेंद निकालने के दौरान संतुलन बिगड़ा

    एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आई दुखद खबर, मशहूर टीवी एक्ट्रेस का 38 की उम्र में निधन

    एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आई दुखद खबर, मशहूर टीवी एक्ट्रेस का 38 की उम्र में निधन

    बीकानेर: जिसके साथ घर आया उसी के बेटे ने कर दिया हमला, हाथ की हड्डी टूटी

    बीकानेर: जिसके साथ घर आया उसी के बेटे ने कर दिया हमला, हाथ की हड्डी टूटी