
बड़ी खबर: बीकानेर में ब्लूटूथ से नकल का प्रयास, पकड़ा गया मुन्नाभाई
बीकानेर। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आयी है। जहां पर परीक्षा में नकल के लिए लाया ब्लूटूथ के साथ नकलबाज पकड़ा गया। दरअसल आज आरपीएफ कांस्टेबल भती परीक्षा का आज पेपर था। बीकानेर के तनवीर मालावत नर्सिग कॉलेज में परीक्षा का सेंटर था। जहां पर नकलबाज मुन्नाभाई ब्लूटूथ से नकल की कोशिश में लाया था लेकिन चैकिंग के दौरान पकड़ा गया। चैकिंग के दौरान हनुमानगढ़ के रहने वाले अभय के पास से डिवाइस जब्त की गयी है। जानकारी के अनुसार इस सम्बंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


