पत्नी को पीहर लाने से खफा दामाद ने साथियों के साथ की ताऊ ससुर की हत्या
एक व्यक्ति की हत्या कर शव कुएं में फेंकने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ने मामूली बात को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला। जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि 7 जुलाई को मृतक शिवलाल के भाई झीतापुरा निवासी लालचंद लोधा ने पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि वह चार भाई शिवलाल, लालचंद, मोहनलाल व बहादुर सिंह है। लालचंद की बेटी मनीषा की शादी भानपुरिया निवारी अनार सिंह के साथ हुई थी। 4 जुलाई को वह और उसका बड़ा भाई शिवलाल मनीषा को भानपुरिया से लेकर आए थे। इसके बाद मनीषा के 10 दिन पहले ही डिलिवरी होने से सार-संभाल व उसके खाने के लिए सामान लेने के लिए मेरा भाई शिवलाल रटलाई गया था। राजस्थान के झालावाड़ के रटलाई कस्बे के निकट ग्राम पंचायत रीझौन के गांव झीतापुरा का है।





