
बीकानेर: इस 26 किलोमीटर लम्बे बाईपास से जाने पर लगेगा अब इतना टोल, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर। श्रीगंगानगर रोड नेशनल हाइवे से जैसलमेर रोड हाइवे तक के 26 किलोमीटर लबे बाइपास से गुजरने वाले वाहनों को 1 अप्रेल से ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। जानकारी के अनुसार टोल टैक्स की दरों में 1 अप्रेल से दस प्रतिशत की वृद्धि की गई है। बीकानेर बाइपास रोड एनएच 15 श्रीगंगानगर रोड से एनएच 15 जैसलमेर रोड तक सपर्क सड़क पर यह वृद्धि प्रभावी होगी। इसके तहत अकृषि उपज ले जाने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक तरफा 15 रुपए, वापसी सहित 20 रुपए, कार, जीप, टैक्सी टेपो का 40 रुपए और दोनों तरफ का 65 रुपए, बसें, मोटर लारी, जेसीबी आदि का 105 रुपए और 155 रुपए, पांच टन तक के रजिस्ट्रर्ड ट्रक का 140 और 215 रुपए, पांच टन से अधिक भार वाले ट्रकों के लिए 215 व 320 रुपए, मल्टी एक्सल ट्रक-ट्रेलर का 350 रुपए एक तरफा और दोनों तरफ का 525 रुपए टोल टैक्स लगेगा।


