शिक्षा विभाग के आदेश के साथ ही पांच जिलों में छुट्टियों के आदेश
राजस्थानी चिराग। स्कूली बच्चों के लिए शीतकालीन अवकाश के बाद से ही छुट्टियां जारी है। बच्चों के मौज हो गयी है। कल 11 जनवरी को छुट्टियां खत्म हो गयी। जिसके बाद आज 12 जनवरी को रविवार के चलते अवकाश था। प्रदेश में सर्दी के सितम के बीच रविवार 12 जनवरी को शिक्षा विभाग ने फिर से एक आदेश जारी किया। आदेशों के अनुसार सर्दी के चलते कलक्टर को अधिकृत किया गया कि सर्दी की परिस्थितियों के अनुसार छुट्टियां बढ़ाई या फिर समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
जिसके बाद प्रदेश के पांच जिलों में छुट्टियां की गयी है। यह छुट्टिया एक से दो दिनों तक बढ़ाई गयी है। शिक्षा विभाग के आदेश के बाद जयपुर, जोधपुर, सीकर और जैसलमेर के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की 13 जनवरी को छुट्टी कर दी गई है। पाली में 13 और 14 जनवरी की छुट्टी कर दी गई है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व का अवकाश रहेगा।
इससे पहले 6 जनवरी को भी माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सर्दी को देखते हुए जिला कलेक्टर को छुट्टियां करने और समय बदलने का अधिकार दिया था। इसके बाद कई जिलों में छुट्टियां घोषित की गई थी।