
बीकानेर: पाटला गो (मोनिटर लिजार्ट) पकड़ कर इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो, तीनों युवक गिरफ्तार
राजस्थानी चिराग। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बाडेला में तीन युवकों ने एक खेत में पाटला गो को पकड़ा और उसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल हुआ तीनों युवकों को हवालात की हवा खानी पड़ी। वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहनलाल मीणा, सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह, वनरक्षक हरिकिशन, सीतारा सिद्ध व राजेंद्र बारोटिया ने वीडियो के आधार पर बाडेला निवासी हेमाराम मेघवाल, रूपाराम मेघवाल व शंकरलाल सांसी को गिरफ्तार कर लिया। वन विभाग ने गो की खाल भी बरामद की जिसे तीनों युवकों ने पकड़ कर मार डाला। तीनों आरोपियों के खिलाफ वन विभाग के नियमों के तहत मामला दर्ज किया गया है। मीणा ने बताया कि मोनिटर लिजार्ट जिसे स्थानीय भाषा में पाडला गो कहा जाता है। राजस्थान में कई स्थाानों पर पाई जाती है और वन्य जीव श्रेणी ए के इस प्राणी को पकड़ना, मारना अपराध की श्रेणी में आता है। तीनों आरोपियों ने 20 फरवरी को गो को पकड़ा व मार दिया। इनके खिलाफ आपराधिक श्रेणी में मामला दर्ज कर लिया गया है।