बीकानेर में इस जगज सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई, नकदी की जब्त
बीकानेर। सदर पुलिस द्वारा सट्टे पर कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई तर्थम्भ चौराहा के पास की। पुलिस के अनुसार आरोपी सार्वजनिक स्थान पर अंकों पर रुपए का दांव लगाकर एक समूह के रूप में तथा संयुक्त रूप से संगठित होकर सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खेलकर आपराधिक कार्य किया। जिससे एक व्यक्ति को अनुचित लाभ व दूसरे को अनुचित हानि होना था। मौके से दो आरोपियों के कब्जे से 2230 रुपए तथा सट्टा पर्ची व डोट पेन जब्त की गई। पुलिस ने इंद्रा कॉलोनी हाल महाजन हाउस के पास पुरानी गिन्नाणी निवासी गजराज सिंह पुत्र मोहन सिंह व इंद्रा कॉलोनी निवासी भैरू सिंह पुत्र दुर्गासिंह के खिलाफ 112(2) बीएनएस व 13 आरजीपीओ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच एसआई रतनलाल को सौंपी गई है।





