राहुल-प्रियंका संभल नहीं जा सके, गाजीपुर बॉर्डर से लौटे,दो घंटे तक हुई गहमागहमी
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को संभल जाने से रोककर उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर से ही लौटा दिया। दिल्ली-यूपी के बीच गाजीपुर सीमा पर राहुल और प्रियंका कांग्रेस के दूसरे नेताओं के साथ सुबह 10.40 बजे पहुंच गए थे और अगल दो घंटे तक वहीं जमे रहे। इस दौरान पुलिस से राहुल और प्रियंका की कई राउंड बात हुई लेकिन बात नहीं बनी। राहुल ने पहले अपने साथ चार लोगों को ले जाने की इजाजत मांगी लेकिन पुलिस ने मना कर दिया। फिर राहुल ने पुलिस से कहा कि वो अकेले जाने को तैयार हैं और पुलिस ही उनको संभल ले चले लेकिन ये प्रस्ताव भी सरकार ने ठुकरा दिया। इसके बाद राहुल, प्रियंका के काफिले को यू-टर्न लेकर दिल्ली लौटने के लिए यूपी में घुसने दिया गया और मेरठ एक्सप्रेसवे पर थोड़ी ही दूर पर बने इंदिरापुरम अंडरपास से घुमाकर दिल्ली लौटा दिया गया।
राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर सुबह-सुबह ही पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बैरिकेड लगा दिया था। इसकी वजह से ट्रैफिक स्लो हो गया और सड़क पर कई किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया। 24 नवंबर को संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के बाद भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद से संभल के अंदर और बाहर सियासी माहौल गर्म है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने मंगलवार को संसद में भी इस मसले को उठाया। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने लखनऊ में ही रोक लिया था। सपा के नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को भी लखनऊ में ही रोका गया था। संभल प्रशासन ने बाहरी नेताओं के आने पर रोक लगा रखी है।