पत्नी ने बॉयफ्रेंड से कटवाया पति का गला, शक न हो, इसलिए करती थी ये काम
नागौर। डीडवाना-कुचामन में पत्नी ने प्रेमी और साथी के साथ मिलकर पति को मार डाला। हत्या की मास्टरमाइंड पत्नी थी। उसने लव अफेयर में बाधक बन रहे पति को हटाने के लिए नागपुर (महाराष्ट्र) से वाई-फाई कॉलिंग पर पूरी साजिश रची थी। उसने प्रेमी को सलाह दी कि वह डी-मार्ट से चाकू खरीदे। प्रेमी ने डी-मार्ट से खरीदे गए चाकू से ही बीच रास्ते प्रेमिका के पति का गला काट दिया था। इसके बाद पत्नी महाराष्ट्र से फ्लाइट करके जयपुर आई। वहां से शादी के करीब 7 साल बाद पहली बार वह ईटावालाखा (गच्छीपुरा) स्थित पति के पैतृक निवास पर शोक सभा में जाकर रोने लगी थी।
यह खुलासा गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में किया है। गच्छीपुरा CI महावीर सिंह ने बताया- 29 नवंबर को सुरेंद्र उर्फ सुरेश दादरवाल की हत्या की थी। शनिवार शाम हत्या में शामिल सुरेंद्र की पत्नी रेखा , उसके प्रेमी राजूराम और साथी जीवनराम को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने रविवार को आरोपियों की मार्केट में पैदल परेड निकाली। पूरे रास्ते आरोपी लंगड़ा कर चल रहे थे।




