
प्रेमी ने ही कर दी प्रेमिका की हत्या, रात को बहन के साथ सोई थी और सुबह पड़ोसी की छत पर मिली लाश
कोटा ग्रामीण पुलिस ने थाना सीमलिया क्षेत्र के ग्राम कालारेवा में हुई युवती की मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी शैतान राव उर्फ रोहित को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है।
एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोपी को ट्रेस कर उसकी गिरफ्तारी की। पुलिस ने बताया कि ग्राम कालारेवा निवासी मदनलाल ने थाना सीमलिया में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी बेटी प्रीति (22) और उसकी छोटी बहन अंतिमा एक ही कमरे में सोई थीं। सुबह परिजन कमरे में पहुंचे तो प्रीति वहां नहीं थी। खोजबीन करने पर वह पड़ोसी की छत पर बेहोश मिली। परिजनों ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। उसके गले पर खरोंच और सूजन के निशान थे, जिससे गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका हुई।


