
पहले पिलाई जमकर शराब, फिर दोस्तों ने इतना पीटा कि मौत की नींद सो गया युवक ! मचा कोहराम
राजस्थान के अलवर के सदर थाना क्षेत्र के तूलेड़ा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने मृतक के तीन दोस्तों पर उसकी पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक की मां संतरा देवी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि बुधवार की शाम को उसके बेटे अनिल कुमार (30) को उसके दोस्त मोहित पुत्र रमेश, दिलीप पुत्र किशोरी उर्फ खिल्लू और सुधांशु पुत्र शिवराम निवासी तूलेड़ा घर से बुलाकर ले गए।
इसके बाद चारों ने बार में जाकर शराब पार्टी की। वहां से उनके पड़ोसी राहुल पुत्र जगन को फोन कर कहा कि उन्होंने अधिक शराब पी ली है, उनसे स्कूटी नहीं चल रही है। इसके बाद अनिल, मोहित, दिलीप और सुधांशु गुलमोहर मेन रोड तूलेड़ा स्थित पानी की कुंडी के पास आकर किसी बात को लेकर आपस में झगड़ने लगे। इस बीच राहुल वहां पहुंचा तो मोहित, दिलीप और सुधांशु, अनिल के साथ लात-घूंसों और बेल्टों से बेरहमी से मारपीट कर रहे थे।


