ब्रेन डेड शिक्षक से मिलेगी 2 मरीजों को नई जिंदगी, सड़क हादसे में हुए थे गंभीर घायल
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर में रविवार को राष्ट्रीय अंगदान दिवस के दिन रविवार को एक ब्रेड मरीज का अंगदान हुआ। मरीज की दो किडनी निकालकर दो स्वस्थ व्यक्तियों में ट्रांसप्लांट की गई। एक किडनी एम्स जोधपुर में ही ट्रांसप्लांट की गई, जबकि दूसरी किडनी एसएमएस जयपुर भेजी गई। इसके लिए ग्रीन कोरिडोर बनाकर रात आठ बजे एंबुलेंस को रवाना किया गया। एम्स में यह 76वां किडनी ट्रांसप्लांट है और मृतक (केडेवरिक) अंगदाता से आठवां अंगदान है।
झालामण्ड निवासी सेवाराम प्रजापत (47) निजी स्कूल में शिक्षक थे। पांच दिन पहले 29 जुलाई को वे मोपेड से जा रहे थे। इस दौरान सड़क दुर्घटना में वे गंभीर घायल हो गए। उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। एम्स के डॉक्टराें ने सेवाराम के परिवार के संग अंगदान करने के लिए समझाइश की, जिसमें वे राजी हो गई।





