राजस्थान में शादी वाले घर में बारूद से ब्लास्ट, धमाके से गांव दहला, दुल्हे समेत 14 घायल
जोधपुर। जिले की बावड़ी तहसील के हरढाणी गांव स्थित मकान के परिसर में वाहन रिपेयरिंग गैराज में टिन शेड लगाने के लिए वेल्डिंग करने के दौरान मंगलवार शाम चिंगारी से बारूद (खनन में काम आने वाला) में आग लग गई। धमाके से निकले छर्रों और आग से 14 लोग झुलस गए। जिस मकान में धमाका हुआ, वहां 15 नवंबर को युवक की शादी है। वो भी मामूली झुलसा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि हरढाणी गांव निवासी बीरमाराम बांता के मकान में वाहन रिपेयरिंग का गैराज है, जहां टिन शेड लगाने का कार्य चल रहा है। दो-तीन श्रमिक वहां वेल्डिंग व टिन शेड लगा रहे थे।





